वास्तु के इन नियमों को जरूर जान लें ?
वास्तु के इन नियमों को जरूर जान लें, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना तो नए घर में शिफ्ट होना है ?
वास्तुशास्त्र में नए घर को लेकर ऐसे कई महत्वपूर्ण नियमों का वर्णन किया गया है, जिनका ख्याल रखने से जातक के जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है।
ऐसे में आइए विस्तार से जानें कि नए घर में शिफ्ट होते समय वास्तु के किन नियमों का ध्यान रखना चाहिए। अपना घर लेना हर किसी का सपना होता है, जो वे पूरा कर भी लेते हैं।
ALTON SHR22350 ABS, 4-INCH, Single Function Hand Shower Only, Silver
Visit the ALTON Store https://amzn.to/3LolLd7
ऐसे में अपने मकान को सपनों का घर बनाने के लिए हम कई प्रकार की वस्तुएं और सजावट उसमें करते हैं।
वहीं, अगर आप वास्तुशास्त्र के नियमों का ख्याल रखकर नया घर खरीदते, बनवाते और उसमें शिफ्ट होते हैं तो इससे आपको जीवनभर के वास्तु दोष से छुटकारा मिल सकता है।
साथ ही, घर में कभी समस्याएं भी नहीं आती हैं।
वास्तुशास्त्र में नया घर बनवाने, खरीदने या उसमें शिफ्ट होने के कई महत्वपूर्ण नियम बताए गए हैं।
जिनका हर व्यक्ति को ख्याल रखना चाहिए।
वास्तु के अनुसार घर लेने और उसमें शिफ्ट होने से जातक को वास्तु दोष का सामना नहीं करना पड़ता है और घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है।
वहीं, घर के अंदर वास्तु के मुताबिक कुछ चीजें बिल्कुल भी सही न हों, तो इससे जातक को एक बाद एक समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
घर का मेन गेट हो इस दिशा में :
मकान का निर्माण करवाते समय या बना हुआ घर लेते वक्त इस बात का ख्याल जरूर रखें कि उसका मुख्य द्वार उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में हो।
साथ ही, घर गेट के सामने किसी अन्य व्यक्ति की सीढ़ी या गेट न बना हो।
इसके अलावा, मुख्य द्वार पर पर्याप्त मात्रा में रोशनी भी जरूर आनी चाहिए।
इस प्रकार घर का गेट होने से वहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
इस दिशा में हो रसोई घर :
कभी भी घर का निर्माण करते वक्त या नए मकान में शिफ्ट होने से पहले यह जरूर देख लें कि रसोईघर किस दिशा में है।
गलत स्थान पर किचन होने से अशुभ फल प्राप्त हो सकता है।
वास्तु के अनुसार, किचन हमेशा आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए।
इससे परिवार के सदस्यों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
बेडरूम से जुड़े वास्तु नियम :
वास्तुशास्त्र के अनुसार, कमरा अगर दक्षिण-पश्चिम दिशा में हो तो इसे सबसे उत्तम माना जाता है। इससे रूम में शांति का माहौल बना रहता है और घर में समृद्धि आती है।
साथ ही, घर में शिफ्ट होते समय कभी भी शीशे के अपने बेड के ठीक सामने न लगाएं।
ऐसा करने से वहां नकारात्मकता फैल सकती है।
घर लेते समय मास्टर बेडरूम की दिशा का ख्याल भी जरूर रखना चाहिए।
लिविंग रूम में ऐसे रखें फर्नीचर और रंग :
वास्तुशास्त्र के अनुसार, लिविंग रूम में सही स्थान पर सामान रखना बेहद जरूरी होता है।
मान्यता है कि हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा में फर्नीचर को रखना चाहिए।
साथ ही, लिविंग रूम और फर्नीचर के लिए हल्के व शांत रंगों का प्रयोग करना सबसे शुभ माना जाता है।
उत्तर-पूर्व भाग में हल्के सामान और उसे खुला रखना उत्तम माना जाता है।
इस से घर का माहौल सकारात्मक बना रहता है।
इस दिशा में हो बाथरूम और टॉयलेट :
वास्तुशास्त्र की मानें तो बाथरूम और टॉयलेट को हमेशा उत्तर-पश्चिम दिशा में बनवाना चाहिए।
इसे उत्तर-पूर्व दिशा में बनवाना सही नहीं माना गया है।
साथ ही, टॉयलेट-बाथरूम को हवादार होना चाहिए और उनके दरवाजे हमेशा बंद रखने चाहिए।
घर में शिफ्ट या नया मकान लेने से पहले इस बात पर जरूर गौर करें की उसमें बाथरूम व टॉयलेट किस दिशा में बना हुआ है।
सीढ़ियों के लिए सही दिशा :
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में सीढ़ियां हमेशा पूर्व से पश्चिम या उत्तर से दक्षिण के ओर उठी होनी चाहिए।
कई लोग सीढ़ियों के नीचे पानी का नल, बाथरूम, टॉयलेट, जूते-चप्पलों का स्थान बना लेते हैं।
लेकिन कभी भी इन्हें उत्तर पूर्व दिशा में नहीं बनवाना चाहिए।
लेकिन ऐसा करना बहुत गलत माना गया है।
वास्तु के अनुसार, सीढ़ियों के नीचे का स्थान खाली रखना उत्तम माना गया है।
घर के मंदिर में इन बातों का रखें ख्याल :
वास्तु के अनुसार, घर में मंदिर हमेशा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में होना चाहिए।
साथ ही, इसके अंदर हल्के और शांत रंग करवाने चाहिए।
ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है।
मनुष्य के घर का सबसे पवित्र स्थान पूजाघर को माना गया है।
ऐसे में मंदिर सही दिशा में होना सबसे महत्वपूर्ण होता है।
लेकिन इस बात का ख्याल रखें की मंदिर को कभी भी बाथरूम या किचन के पास नहीं रखना चाहिए।
**********
खुशियों से भर जाएगा दांपत्य जीवन....!
खुशियों से भर जाएगा दांपत्य जीवन, बढ़ेगी रिश्ते की नजदीकियां चौथ से पहले पति - पत्नी बेडरूम में करें ये 5 बदलाव.....!
वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम में पति-पत्नी अगर वास्तुशास्त्र के कुछ नियमों का ख्याल रखें और इससे जुड़े उपाय कर लें, तो दोनों के बीच का प्रेम गहरा होने लगता है।
साथ ही, दांपत्य जीवन खुशहाल बना रहता है।
बेडरूम एक ऐसी जगह है जहां पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ अपने दिल की बातें शेयर करते हैं और पूरे दिन काम करने के बाद एक साथ कुछ समय बिताते हैं।
लेकिन अगर कमरे में कुछ चीजें वास्तु के अनुसार सही न हो तो इससे रिश्ते में समस्याएं आना संभव है।
ऐसे में अगर आप चौथ से पहले अपने बेडरूम में वास्तु के ये छोटे-छोटे उपाय व नियम अपना लें, तो इससे रिश्ता मधुर बना रहता है और वैवाहिक जीवन में आने वाली समस्याएं भी कम हो सकती हैं।
वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम में कुछ खास नियमों का ध्यान रखने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है और दांपत्य जीवन खुशहाल बना रह सकता है।
चौथ से पहले इन छोटे-छोटे वास्तु उपायों को अपनाने से रिश्तों में मधुरता आ सकती है और वैवाहिक जीवन की समस्याएं कम होने लगती हैं।
ये वास्तु उपाय और टिप्स आपके रिश्ते को और भी मजबूत बना सकते हैं।
ALTON HMS25100, Original SS-304 Grade, Luxury Handmade Single Bowl Kitchen Sink With Pull Down Faucet | Made in India | Black, 30x18x9 INCH
Visit the ALTON Store https://amzn.to/43PvIXo
कमरे में बेड को रखें सही जगह पर :
अगर जीवनसाथी के साथ लंबे समय से किसी बात को लेकर तनाव चल रहा है या रिश्ते में दूरियां आ रही हैं, तो आप वास्तु के अनुसार अपने रूम में छोटे-छोटे बदलाव करके देख सकते हैं।
कहा जाता है कि पति-पत्नी को कमरे में अपना बेड बीच में रखने की बजाए उसे रूम के दीवार से लगाकर रखना चाहिए।
ऐसा करने से रिश्ता मजबूत होता है और दोनों के बीच का जुड़ाव भी बढ़ता है।
पति-पत्नी बेडरूम में लगाएं ऐसी तस्वीर :
वास्तु के अनुसार, बेडरूम में सकारात्मक और प्रेम भरी तस्वीरें लगाना बहुत अच्छा होता है।
ऐसे में आप अपने कमरे में श्रीकृष्ण जी और राधा रानी की ऐसी तस्वीर लगा सकते हैं जिसमें वो एक दूसरे को प्रेम भाव में देख रहे हों।
इस प्रकार की पेंटिंग या तस्वीर घर में लगाने से जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत बना रहता है और दोनों के बीच चल रहा तनाव भी समाप्त हो सकता है।
बेडरूम में करें वास्तु का यह उपाय :
इस के लिए एक छोटी कटोरी में थोड़ा समुद्री नमक डाल लें और इसे लेजाकर अपने बेड के नीचे रख दें।
हालांकि, इस बात का ख्याल रखें कि इस नमक को हफ्ते में एक बार जरूर बदलते रहें।
अपने बेडरूम में वास्तु से जुड़ा यह उपाय करने से कमरे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है।
साथ ही, नमक के इस उपाय से रिश्ते में आ रही दूरियां भी खत्म हो सकती हैं।
रिश्ते में मिठास लाने के लिए करें यह काम :
वास्तु के अनुसार, पति-पत्नी को अपने कमरे में मैंडरिन डक की तस्वीर या मूर्ति लगानी चाहिए।
ऐसा करने से दोनों के रिश्ते में मिठास बनी रहती है और वैवाहिक जीवन में आने वाली समस्याओं से भी राहत मिल सकती है।
ऐसे में चौथ के मौके पर आप अपने रूम में मैंडरिन डक की पेंटिंग लाकर लगा सकते हैं।
इससे पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास आती है।
साथ ही, इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए की कमरे में पर्याप्त मात्रा में धूप की रोशनी आती हो।
इससे आसपास का माहौल सकारात्मक और खुशनुमा बना रहता है।
पति-पत्नी बेडरूम में न रखें ये सामान :
अगर आप अपने कमरे में लैपटॉप, टेब आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखते हैं तो इन्हें वहां से हटा दें।
वास्तु के अनुसार, ऐसी चीजें कमरे में रखने से तनाव बढ़ता है और नींद पर भी प्रभाव पड़ सकता है।
ऐसे में इन चीजों को हमेशा दूसरे कमरे में रखना चाहिए।
साथ ही, कमरे में धातु का बेड इस्तेमाल करने की बजाए लकड़ी का बेड ही प्रयोग करना बेहतर माना गया है।
!!!!! शुभमस्तु !!!
🙏हर हर महादेव हर...!!
जय माँ अंबे ...!!!🙏🙏
पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर: -
श्री सरस्वति ज्योतिष कार्यालय
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:-
-: 1987 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science)
" Opp. Shri Satvara vidhyarthi bhuvn,
" Shri Aalbai Niwas "
Shri Maha Prabhuji bethak Road,
JAM KHAMBHALIYA - 361305 (GUJRAT )
सेल नंबर: . + 91- 9427236337 / + 91- 9426633096 ( GUJARAT )
Vist us at: www.sarswatijyotish.com
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
Email: astrologer.voriya@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद..
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏


