https://www.profitablecpmrate.com/gtfhp9z6u?key=af9a967ab51882fa8e8eec44994969ec Vastu Astro / Astrologer Pandarama: पूर्व दिशा में लगाना चाहिए सूर्य https://sarswatijyotish.com/India
पूर्व दिशा में लगाना चाहिए सूर्य https://sarswatijyotish.com/India लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पूर्व दिशा में लगाना चाहिए सूर्य https://sarswatijyotish.com/India लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

। धर के अंदर जो कलेस ही रहता है , पूर्व दिशा में लगाना चाहिए सूर्य की प्रतिमा, श्रीयंत्र और स्टडी टेबल पर रखना चाहिए पिरामिड , घर में लाना चाहते हैं बरकत।।

सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता,  किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश

। धर के अंदर जो कलेस ही रहता है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार इस उपाय करें ।।


 घर में हमेशा बना रहता है क्लेश, तो यहां पढ़ें खुशहाली लाने के सरल उपाय ।

वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में विशेष महत्व रखती हैं। 

हर कोई चाहता है कि एक खुशहाल परिवार की तरह उनके घर में भी खुशियां बनी हों। 

उनके घर का हर सदस्य बीमारी से दूर रहे और हस्ता खेलता रहे। 

मगर कई बार ऐसा नहीं होता हैं ।

आपके पास सब कुछ होते हुए भी घर में सुख शांति की कमी होती हैं ।

तो आज हम आपको वास्तु शास्त्र से जुड़े ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं ।

जिन्हें अपनाकर आप अपने घर की सुख शांति वापस ला सकते हैं तो आइए जानते हैं।

घर में टॉयलेट सीट ऐसे लगवाएं कि आपका मुह उत्तर या फिर दक्षिण दिशा की ओर हो।

इस के पूर्व दिशा में होने से घर में परेशानी बनी रहती हैं। 




घर में खुशहाली और परिवार की उन्नति के लिए घर के मुख्य द्वार पर अशोक का पेड़ लगाएं। 

घर में खुशहाली के लिए याद रखें कि घर बनवाते समय घर के द्वार और खिड़कियां पूर्व या फिर उत्तर में ही बनवाएं।

साथ ही ध्यान रहे की आपके घर की खिड़की दरवाजे कभी आवाज ना करें। 

ये अशुभ मानते जाते हैं। 

लोग अकसर अपने पूर्वजों की तस्वीर को पूजा के स्थान पर देवी देवताओं के साथ रख देते हैं ये नहीं करना चाहिए। 

पूर्वजों की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा की तरफ दीवार पर लगाएं।

घर के उत्तर या पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं। 

इससे घर में सुख शांति होती हैं और क्लेश दूर हो जाता हैं ।

अगर आपके बेडरूम में बेड के सामने आईना हैं तो इसे हटा दे। 

इससे पति पत्नी के बीच क्लेश बना रहता हैं।

।। वास्तु टिप्स:घर की पूर्व दिशा में लगाना चाहिए सूर्य की प्रतिमा, घर के मंदिर में रखना चाहिए श्रीयंत्र और स्टडी टेबल पर रखना चाहिए पिरामिड ।।


जिन घरों में वास्तु दोष होते हैं, वहां रहने वाले लोगों को नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है। 

वास्तु दोषों से बचने के लिए घर में शुभ चीजें रखनी चाहिए। 

साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। 

जाम खंभालिया से ज्योतिषाचार्य वास्तु विशेषज्ञ  प्रभु राज्यगुरु के अनुसार घर में सकारात्मकता रहती है तो इसका शुभ असर हमारी मानसिकता पर होता है। 

विचारों में भी सकारात्मकता बनी रहती है। जानिए वास्तु की कुछ खास टिप्स, जिनसे घर के वास्तु दोष दूर किए जा सकते हैं...

अगर घर में वास्तु दोष होते हैं तो विचारों में नकारात्मकता बनी रहती है, इनसे बचने के लिए घर में शुभ चीजें रखनी चाहिए

घर में अग्नि से संबंधित चीजें, जैसे गैस, दीपक, पूजा में प्रयोग होने वाली चीजों को घर के आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए।

घर में तुलसी का पौधा घर की छत पर या उत्तर - पूर्व दिशा में लगाना चाहिए।

घर में भगवान श्रीगणेश की मूर्ति या तस्वीर रखनी चाहिए। 

घर की उत्तर - पूर्व दिशा में सिंदूरी गणेश की तस्वीर लगाना या मूर्ति रखना श्रेष्ठ रहता है।

घर के हॉल में पहाड़ या उड़ते हुए पक्षियों की तस्‍वीर लगानी चाहिए। 

हॉल में श्रीकृष्‍ण की बाल लीलाओं वाली तस्वीर भी लगा सकते हैं।

रोज सुबह सूर्यदेव के दर्शन करने की परंपरा है। 

अगर सूर्य की मूर्ति रखना चाहते हैं तो सात घोड़े के रथ पर सवार सूर्यदेव की तस्वीर या प्रतिमा रखनी चाहिए। 

ये फोटो या मूर्ति पूर्व दिशा में लगाएं। 

घर से निकलने से पहले सूर्यदेव के दर्शन करना चाहिए।

अगर बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो स्टडी टेबल पर छोटा सा पिरामिड रखना चाहिए।

घर के मंदिर में श्रीयंत्र भी रखना चाहिए। 

श्रीयंत्र को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। 

अन्य देवी - देवताओं के साथ ही श्रीयंत्र की भी पूजा करनी चाहिए।

रोज सुबह - शाम के घर के मंदिर में दीपक जरूर जलाना चाहिए। 

इससे सकारात्मकता बनी रहती है। 

गाय को रोटी रोज देनी चाहिए।

वास्तु के अनुसार घर में मनी प्लांट भी लगाना चाहिए। 

मनी प्लांट के पत्ते पीले पड़ जाए या खराब हो जाए तो उन्हें हटा देना चाहिए। 

मनी प्लांट को जमीन पर नहीं फैलाना चाहिए।

मुख्य द्वार पर बाहर की ओर गणेशजी की छोटी सी मूर्ति या फोटो लगानी चाहिए। 

इसके साथ ही दरवाजे पर लाल रिबन में बांधकर वास्तु के तीन सिक्के भी लटकाना चाहिए।

।। घर में लाना चाहते हैं बरकत तो आज ही घर से हटाएं ये  चीजें, जानिये क्या कहता है वास्तु शास्त्र ।।

वास्तु शास्त्र घर, दुकान या ऑफिस की ऊर्जा में सकारात्मक बदलाव करने की विद्या पर आधारित है। 

इस शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि घर में रखा हर एक सामान हमारे परिवार के सदस्यों और उनके जीवन को प्रभावित करता है। 

बताया जाता है कि घर में बरकत भी ऊर्जा से प्रभावित होती है। 

जिस घर में नकारात्मक ऊर्जा  ( How to Remove Negative Energy from Home ) ज्यादा प्रभावशाली होती है उस घर में धन का अभाव होने लगता है। 

ऐसे घरों में लोग ज्यादा बीमार पड़ते हैं। 

इन घरों का सारा धन बीमारी में लग जाता है। 

इस लिए घर से ऐसी ऊर्जा को बाहर निकालना बहुत जरूरी है।

बताया जाता है कि घर में बरकत भी ऊर्जा से प्रभावित होती है।

जिस घर में नकारात्मक ऊर्जा ज्यादा प्रभावशाली होती है उस घर में धन का अभाव होने लगता है।

वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि घर की ऊर्जा को सकारात्मक :

( Vastu Shastra for Positivity ) बनाए रखना बहुत जरूरी है ताकि घर की ऊर्जा घर में बरकत को खींच कर ला सके। हर घर में ऐसा सामान जरूर होता है जो नकारात्मक ऊर्जा से घर को भर देता है। 

यह जरूरी है कि नकारात्मक ऊर्जा फैलाने वाले सामान को घर से बाहर निकाला जाए ताकि घर बरकत से भर जाए।

फटे - टूटे जूते - चप्पल फेंके घर से बाहर :

अगर आपके घर में फटे हुए और बेकार जूते - चप्पलों का ढेर लगा हुआ है तो इन्हें तुरंत घर से बाहर निकाल दें।

वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि ऐसे जूते - चप्पल घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आते हैं। 

इस लिए घर में बस वही जूते - चप्पल रखें जिन्हें घर के लोग पहनते हैं और जो सही हालत में हैं।

खराब फोन से आती नकारात्मकता :

स्मार्टफोन की लाइफ बहुत ज्यादा नहीं होती है। 

ऐसे में घरों में खराब फोन का अंबार लग जाता है। 

अगर घर में खराब फोन है तो या उसे ठीक करवाएं या फिर फेंक दें। 

क्योंकि आपके घर में पड़े ये फोन आपकी बुरी किस्मत को न्यौता देते हैं। 

जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी घर से इन्हें बाहर निकालें।

चरमराता फर्नीचर है दुर्भाग्य को खींचने वाला :

घर में चरमराता फर्नीचर रखने से नकारात्मकता आती है। 

इस लिए घर में सिर्फ वही फर्नीचर रखें जो ठीक हालत में है। 

वरना ऐसे फर्नीचर की रिपेयरिंग करवाएं। 

अगर रिपेयर होने की हालत में नहीं है तो ऐसे फर्नीचर को घर से निकालना ही अच्छा है। 

चरमराते फर्नीचर से निकलने वाली आवाज को अशुभ माना जाता है।

सालों पुरानी दवाइयां को घर से करें बाहर :

अक्सर लोगों के घर में दवाइयों का एक बड़ा - सा बॉक्स होता है। 

इसमें कई सारी ऐसी दवाइयां पड़ी रहती हैं जिनका सालों से कोई इस्तेमाल नहीं हुआ होता है। 

ऐसी दवाइयों को तुरंत घर से बाहर निकाल देना चाहिए। 

माना जाता है कि घर में ऐसी दवाइयां रखने से घर में नकारात्मकता आती है।

         !!!!! शुभमस्तु !!!


🙏हर हर महादेव हर...!!
जय माँ अंबे ...!!!🙏🙏


पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:- 
-: 1987 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science) 
" Opp. Shri Satvara vidhyarthi bhuvn,
" Shri Aalbai Niwas "
Shri Maha Prabhuji bethak Road,
JAM KHAMBHALIYA - 361305
(GUJRAT )
सेल नंबर: . + 91- 9427236337 / + 91- 9426633096  ( GUJARAT )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
Email: astrologer.voriya@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद.. 
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏

ऐसा ही सोते है भाग्यशाली और चांदी के उपाई :

ऐसा ही सोते है भाग्यशाली और चांदी के उपाई  ऐसा ही सोते है भाग्यशाली और चांदी के उपाई  अगर आप ऐसे सोते हैं तो होंगे भाग्यशाली-----क ्यों है द...